भरतपुर: महल खास में सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मजदूर पिता-पुत्र की बेरहमी से की पिटाई
महल खास मे सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मजदूर पिता पुत्र की बेरहमी से की पिटाई। मजदूरों ने काम पूरा होने के बाद अतिरिक्त समय में काम करने से किया था मना। लेंटर डालने का चल रहा था कार्य। भरतपुर में समय से ज्यादा काम करने से मना कर रहे मजदूर पिता पुत्र को महल खास में सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ लाठी सरियों से धुन दिया।