डेरा गोपीपुर: देहरा में व्यास पुल से नीचे गिरी पर्यटक की बाइक, बड़ा हादसा टल गया
वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक देहरा में व्यास पुल से एक पर्यटक की बाइक नीचे गिर गई।गनीमत यह रही की बाइक सीधे नदी में गिरने की बजाय किनारे के दलदल में फंस गई।इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर बाइक सवार को बाहर निकाल लिया तथा हादसे की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में बाइक सवार को हल्की चोंटें आई है।