रायपुर तहसील क्षेत्र के डावल में स्थित कृषि कल्याण फार्म का सोमवार को दोपहर एक (1:00) बजे रायपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों व एग्रीकल्चर प्रोफेसर एवं प्रधानाचार्य कमल सिंह ने विजिट किया। छात्रों व अधिकारियों ने कृषि कल्याण फार्म पर तैयार की जा रही वर्मी कंपोस्ट, मशरूम फार्मिंग और जैविक खेती की जानकारी दी ली।