रजौन: लहोरिया गोपालपुर गांव में महा विष्णु यज्ञ सह सत्संग को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
Rajaun, Banka | Apr 17, 2024 रजौन:प्रखंड के चिलकावर असौता पंचायत के लहोरिया गोपालपुर गांव में महा विष्णु यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में करीब 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान गोपालपुर गांव में बने यज्ञ स्थल से लाल पीले वस्त्र में धारण किए कन्याओं एवं महिलाओं ने व्रत रख कलश ले यज्ञ स्थल से लगभग तीन किलोमीटर स्थित ज्येष्ठगौर