डुमरांव: सोवा में महागठबंधन को वोट न देने पर पिटाई से व्यक्ति की मौत, 17 में से 3 गिरफ्तार
Dumraon, Buxar | Nov 19, 2025 सोवा गांव में चुनावी रंजिश में घायल सुरेंद्र पासवान की बुधवार की दोपहर 3 बजे पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर शाम उनका शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया, वहीं पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।