पंडरिया: समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ने गन्ने की राशि भुगतान सहित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन CM के नाम पंडरिया SDM को सौंपा
सोमवार को पंडरिया के गांधी चौक में समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान के हजारों किसानों ने पंडरिया शक्कर कारखाना में लंबित गन्ने की राशि भुगतान करने सहित कुल 14 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।जिसके बाद हजारों किसान रैली निकालकर SDM कार्यालय पहुंचे और SDM कार्यालय का घेराव किया।जिसमें किसानों ने गन्ने की राशि भुगतान करने, खाद पूर्ति करने।