भंडरा: भंडरा में एकल आरोग्य फाउंडेशन द्वारा सेविका अभ्यास वर्ग का समापन, 60 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएँ होंगी मजबूत
एकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे भंडरा प्रखंड के मैसमुंदो डीपा टोली स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में संचालित दो दिवसीय सेविका अभ्यास वर्ग का समापन एवं वन भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ।