उदयपुरा: संत शिवानंद दादाजी छीपाबड़ पहुंचे, 10 नवंबर को महाआरती व हवन का आयोजन
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला नर्मदा पुरम रायसेन जिला के संत शिवानंद दादा जी भक्तों द्वारा जानकारी देते हुए बताया आजीवन परिक्रमा करने वाले संत शिवानंद दादा जी का 10 नवंबर को हरदा जिला में छीपाबड मैं पहुंच चुके हैं दादाजी द्वारा आरती महावन का कार्यक्रम किया जाएगा भक्तों द्वारा विशेष जानकारी हमें रविवार के दिन दी गई है जो भी वक्त दर्शन करना चाहे जा सकता है।