बिहार: सबनहुआ डीह में गाली देने का विरोध करने पर पिता-पुत्र पर हमला, दोनों हुए घायल
Bihar, Nalanda | May 5, 2025 सबनहुआ डीह गांव में सोमवार की सुबह 5 बजे गली गलौज का विरोध करने पर पिता और पुत्र को गांव के ही व्यक्ति द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों में भरत पासवान और उनका पुत्र दीपक पासवान है। दोनो घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। भरत पासवान ने बताया की शुबह शौच करने गए थे लौटने के दौरान एक व्यक्ति गली देने लगा विरोध करने पर मा