बावड़ी: बावड़ी में डीएसटी और खेड़ापा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक अफीम तस्कर दबोचा, 2 किलो अफीम और दूध बरामद
Baori, Jodhpur | Sep 20, 2025 DST जोधपुर ग्रामीण ने देर रात अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम जाखड़ व डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान अनवाना निवासी सुरेश पुत्र रमेशराम बिश्नोई को दबोचकर उसके कब्जे से करीब 2kgअफीम दूध बरामद किया गया।शनिवार सुबह 10 बजे