आगामी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सेमापुर थाना प्रांगण में रविवार की दोपहर लगभग 04 से 05 बजे के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधिगण गणमान्य लोग व समाजसेवी आदि मौजूद रहे। बैठक दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप मनाएं। आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखें।