हेरहंज: घुरे ग्राम में सांसद और विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के गरीब परिवार को नकद और अनाज देकर की मदद
हेरहंज प्रखण्ड के घुरे ग्राम निवासी वृद्ध ढेंजा भुईंया के आकस्मिक निधन की सूचना पर सोमवार कि दोपहर तीन बजे सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल एवं विधायक प्रतिनिधि देवनन्दन प्रसाद ने गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी और दश कर्म हेतु नगद राशि ओर अनाज देकर सहयोग किया और कहा कि दुख के घड़ी में हम सभी साथ हैं।