झांसी: पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव कोर्ट नहीं पहुंचे, कोर्ट ने अगली तारीख 20 दिसंबर दी, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
सोमवार को कोर्ट में समाजवादी पार्टी के गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के आत्मसर्पण की अटकलें को देखते हुए सुबह से ही कचहरी परिसर के आसपास भारी पुलिस फुल तैनात रहा लेकिन पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव आत्मसमर्पण करने नहीं पहुंचे हाजिर न होने पर कोर्ट ने उनकी अर्जी के लिए अगली तारीख 20 दिसंबर कर दी गई है।