मुरैना शहर में दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा चालक आज दोपहर कृषि उपज मंडी में एकत्रित हुए।चालकों ने रुट और अवैध वसूली को लेकर नाराजगी जताई।आरोप है कि एक स्वयंभू यूनियन अध्यक्ष बिना चुनाव बने शोषण कर रहा है।कार्ड और रुट के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। चालकों ने कल एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया। चालकों ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग भी रखी।