शिकोहाबाद: शिकोहाबाद के बालाजी के पास ट्रक-बाइक की टक्कर में छात्र की मौत, कॉलेज से लौटते समय हुआ हादसा, साथी घायल
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एफ.एस. कॉलेज से पढ़कर लौट रहे तीन छात्र बाइक पर सवार थे। बालाजी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।