मितौली: मैगलगंज के खखरा मढिया रोड से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कीचड़ में तब्दील, पंचायत सदस्य ने रास्ते पर शुरू किया पाठ
आज मंगलवार दिनांक 25 नवंबर 2025 को 12:00 बजे मैगलगंज के खखरा मढिया रोड से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग हुआ कीचड़ में तब्दील । वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान स्कूली बच्चों सहित राहगीरों का निकलना हुआ दूभर । वहीं पंचायत सदस्य बाबा रछपाल ने प्रशासन को जगाने के लिए रास्ते के बीच शुरू किया पाठ ।