ग्राम खंदिया निवासी सरिता देवी व पति ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर खेत पर आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध करने, गाली-गलौज, मारपीट की धमकी और सिंचाई पाइप काटने का आरोप लगाया है। सरिता देवी के अनुसार, उनके पति के नाम मौजा बाउथ के गाटा संख्या 1426 व 1427 में लगभग 30 बीघा भूमि है, जिसका रास्ता गांव के कुछ लोगों ने बंद कर दिया है। विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज की।