ठाकुरगंज: ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम बहादुरगंज दारुल-उल-उलूम मदरसा में आयोजित "तब्लीगी जोड़" के दुआ कार्यक्रम में हुए शामिल
ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम सोमवार को रात के लगभग 8 बजे बहादुरगंज दारुल-उल-उलूम मदरसा में आयोजित "तब्लीगी जोड़" के मौके पर हुए दुआइया प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक सऊद आलम ने इलाके के कई लोगों से मुलाक़ात की और क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों और समस्या को लेकर चर्चा की।इस खास मौके पर मुल्क के अमन-ओ-अमान और तमाम अहले-रियासत की सलामती के लिए दुआएँ मांगी गई।