दुर्गुकोंदल: ग्राम कर्रामाड़ में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया दीवाली, गौरा गौरी का विधि विधान से किया गया विसर्जन
ग्राम कर्रामाड में दीपावली का पावन पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक आस्था परंपरा और हर्षोल्लास से मनाया गया। शुरुआती लक्ष्मी पूजा के दिन गांव में गौरा गौरी की पूजा विधि विधान से संपन्न हुई।और देवी देवताओं की आराधना पारंपरिक रीति रिवाज का पालन किया गया।जिसे आज बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया।