करौली: रामपुर धावाई ग्राम पंचायत के सरपंच सिरमोहर गुर्जर को 11 लाख की रंगदारी के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया गया
जिले के सदर थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव के मोड के पास जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में कर रहा था 50 लाख रूपये की रंगदारी डिमाण्ड रखने सहित आरोपी पूर्व में भी रंगदारी के 11 लाख रूपये लेने के मामले में थाना सदर करौली पर पीडित पप्पू भाई 5 सितम्बर को रंगदारी मांगने में दर्ज मुकदमे में अनुसंधान के बाद आरोपी सिरमौर गुर्जर सरपंच रामपुर धावई को गिरफ्तार किया।