जैतहरी: पत्नी को भरण-पोषण राशि न देने पर आरोपी ददन सिंह गिरफ्तार
कुटुम्ब न्यायालय अनूपपुर द्वारा जारी वसूली वारंट के आधार पर पत्नी को ₹1,28,000 और ₹1,67,000 की राशि अदा न करने वाले ददन सिंह गोंड (निवासी जरेली, थाना जैतहरी) को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया,कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, एएसपी व एसडीओपी के निर्देश में थाना प्रभारी अमर वर्मा व टीम द्वारा की गई।