नवगछिया के कचहरी मैदान में जहां शनिवार से रविवार तक कौवों की संदेहास्पद मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मैदान में मृत कौवों के शव बिखरे देखे गए, कई कौवे तड़पते और बेहोशी की हालत में पाए गए। रविवार सुबह दौड़ लगाने पहुंचे दरोगा कुमार और अन्य खिलाड़ियों की नजर जब इस भयावह दृश्य पर पड़ी, तो उन्होंने आग से बचाने का प्रयास किया। वन विभाग को सूचना दी।