महिला के घर पर सजनपूरा में शुक्रवार शाम 60 वर्षीय सीता पति मनीष निवासी सजनपुरा के साथ गांव के ही धनजी पिता उनकार द्वारा परिवारिक बात को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर महिला ने बाजना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई महिला की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज।