लालगंज: सुखड़ा बांध के पास गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेलगांव निवासी महिला की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पीएम हाउस
हलिया के सुखड़ा गांव के बेलगवां मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय उर्मिला जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर बुधवार दोपहर बाद करीब 1:00 बजे घर वापस आ रही थी। जैसे ही सुखड़ा बांध पर पहुंची कि गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गई। साथ में गए दो लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से प्रा0स्वा0 केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।