खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भुवरिया के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे 32 वर्षीय व्यक्ति बाइक से गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल।घायल का खलीलाबाद जिला अस्पताल में हुआ इलाज़।घायल का नाम कमलेश मौर्य पुत्र बुच्चन मौर्या है। भुजैनी चौराहे पर किसी काम से जा रहा था व्यक्ति।