सरवाड़: सरवाड़ में देशवालियान समाज का 12वां सामूहिक निकाह सम्मेलन आयोजित, 154 जोड़े बने हमसफ़र
Sarwar, Ajmer | Oct 26, 2025 सरवाड़: सरवाड़ में आज रविवार प्रातः 11 बजे देशवालियान समाज का 12वां सामूहिक निकाह सम्मेलन आयोजित हुआ। शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन मे देशवाली समाज के 154 जोड़ों का निकाह हुआ। सम्मेलन में शनिवार रात्रि में सभी निकाह करने वाले जोड़े तथा बाराती पहुंच गए। जिनका सम्मेलन कमेटी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम का 51 फीट साफे से स्