महिषी विधायक पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण एक बार फीर से सुर्खियों में है।वें एक कचरा चुनने वालीं महिला के पास बैठ गये।सधारण तरीकें से बात कियें।बोलें अजीब फितरत है लोगों को अपना दाढी सौ रुपये का बनाते है लेकिन मां को रोड़ पर कचरा चुनने के लियें छोड़ दिया।यह गरीबी भैया एक दीन हर सपने खत्म कर देतीं है।