पातेपुर: डभैच्छ पेट्रोल पंप के पास हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवक और किशोर की मौत, महिला गंभीर
तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाईवा की ठोकर से एक बाइक सवार युवक एवं किशोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। तीसीऔता थानाध्यक्ष चांदनी सांवरिया ने सोमवार की देर रात 9 बजे बताया कि पेट्रोल पंप के पास एक हाईवा की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई है। तीसरा घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।