चानन: चानन थाना में राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल हुए पुलिस पदाधिकारी
पुलिस मुख्यालय द्वारा तकनीकी अनुसंधान तथा थाना कार्यों में आधुनिकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य के सभी थाना में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ऑनलाइन विभिन्न पोर्टल एवं एप्स के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. पूर्वाहन 10:30 बजे चानन थाना में थानाध्यक्ष रश्मिरथी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.