जोगापट्टी: डीही गांव में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से रास्ता डूबा, ग्रामीणों ने नाव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
योगापट्टी प्रखंड के खुटवनिया जरलपुर पंचायत के डीही गांव में छारण नदी का जलस्तर बढ़ने से मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है। सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों का शाही बाजार से संपर्क टूट गया है। इस समस्या के समाधान और नाव की व्यवस्था की मांग को लेकर बुधवार को सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।