विशेष अभियान के तहत सावर थाना पुलिस ने गुरुवार शाम 5 बजे अवैध बजरी से भरी एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रतापपुरा में दबिश दी,वहां अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर मय ट्राली समेत डिटेन किया।ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई,ट्राली अवैध बजरी से लबालब भरी हुई थी।सूचना खनन विभाग को दी।