रावतभाटा: सिंगोली से रावतभाटा तक अंधेरे में मौत की सवारी, बिना हेडलाइट दौड़ी बस, 70 किमी सफर में बाइक बनी 'रोशनी की आंख'
बस में यात्रा करने वाले एक यात्री ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि रावतभाटा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात यात्रियों की सांसें थम गईं जब एक प्राइवेट बस बिना हेडलाइट के सड़क पर दौड़ती रही। सिंगोली से रवाना हुई यह बस जब शाम ढलने लगी तो अंधेरे में रास्ता गायब हो गया। ड्राइवर ने दो बाइक सवारों से मदद मांगी और उन्हीं की हेडलाइट की रोशनी में 30 किलोमीटर का सफर त