गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह गांव के निकट तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे के समय घर के लोग बाल-बाल बच गए। घटना में घर के बाहर खड़ा टेंपो और समरसेबल मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि बाहर कोई मौजूद नहीं था, उक्त जानकारी सोमवार को 7 बजे दी गई।