अडकी: अड़की सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू हुआ
लगातार पांच दिनों से अंधेरे में डूबे अड़की प्रखंड के ग्रामीणों को राहत दिलाने की कवायद तेज हो गई है। वज्रपात से अड़की पावर सब स्टेशन में लगे दोनों ट्रांस्फार्मर जल जाने के बाद अड़की खास समेत दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी।सांसद और विधायक के दबाव के बाद शुक्रवार की सुबह विभाग ने दो नए ट्रांस्फार्मर अड़की भेजे।