पाकुड़िया: पाकुड़िया, मोगलाबांध समेत कई कई छठ घाटो पर भक्तो ने दी संध्या अर्घ्य #maheshpur
Pakuria, Pakur | Oct 27, 2025 पाकुड़िया के मोंगला बाँध, रामघाटी, फुलझिंझरी, राजदाहा सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ पर्व के तीसरे दिन तालाबो मे डुबते हुए सूर्य को सोमवार 5 बजे अर्घ्य दिया, इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे । छठ घाटो पर सैकड़ो भक्तो की भीड़ देखी गई। चार दिनो तक चलने वाली लोक आस्था का महापर्व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के सम्पन्न हो जाएगा ।