पिपरिया: पिपरिया में ढोल-धमाके के साथ माता के जवारे का सांडिया घाट में विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालु थे मौजूद
पिपरिया दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास मंगलवार चौराहा में मां जगत जननी के जवारे का विसर्जन संडे घाट में मां नर्मदा में किया गया ढोल धमाके के साथ आज शनिवार को रात 9:30 बजे माता के जवारे की शोभायात्रा निकाली गई तप पश्चात मां नर्मदा में पूजन अर्चन कर विसर्जन किय