बिहटा: बिहटा में नवरात्र के पहले दिन पूजा पंडालों व घरों में श्रद्धालुओं ने की कलश स्थापना व पूजा-अर्चना
Bihta, Patna | Sep 22, 2025 बिहटा नगर और ग्रामीण इलाकों में पूजा पंडालों व घरों में नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की आराधना करते हुए कलश की स्थापना कर पूजा अर्चना की। इस दौरान बिहटा बाजार, चौक, बहपुरा, कन्हौली, देवकुली, तारानगर सहित अन्य जगह के पूजा पंडालों और घरों में कलश की स्थापना की गई कलश स्थापना सोमवार की शाम 6:15 के करीब हुई।