दिनांक 11.01.2026 को थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जहूर हसन पुत्र ईलमदीन निवासी गुज्जर बस्ती गैण्डी खाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को एक बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल सहित रोककर उक्त मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर के बारे में ई-चालान ऐप पर चैक किया गया । 11 जनवरी को 5:00 के करीब जानकारी प्राप्त हुई।