कल्पा: कल्पा के सैरिंग फॉर्म में बगीचों की नीलामी ग्राम विकास कमेटी की अध्यक्षता में रंजीत नेगी ने संपन्न कराई
Kalpa, Kinnaur | Sep 14, 2025 रविवार को किन्नौर के कल्पा में सैरिंग फॉर्म में बगीचो की नीलामी की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम विकास कमेटी रंजीत नेगी ने की। इस बोली में कई ठेकेदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस नीलामी में ठेकेदारों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई और अंत में सत्य प्रकाश नेगी ने 985000 में सेब बगीचे को अपने नाम किया। अंत में सभी ठेकेदारों को ग्राम विकास कल्पा द्वारा समानित किया गया