अनूपपुर: शिव मारुति युवा संगठन ने अनूपपुर में की गोवर्धन पूजा
बुधवार 3 बजे गोवर्धन पूजन पर्व को शिव मारुति युवा संगठन ने श्रद्धा और उत्साह के साथ गौ सेवा सदन, अनूपपुर परिसर में मनाया गया।संगठन के सदस्यों ने पारंपरिक रीति से गोबर से गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया तथा विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान गौवंशों का श्रृंगार कर उन्हें तिलक, फूल-माला पहनाकर पूजन किया गया।