मुलताई: मुलताई के ताप्ती तट पर श्रद्धालुओं ने किया पूर्वजों के लिए तर्पण, पंडितों के निर्देशन में हुई पूजा अर्चना
Multai, Betul | Sep 21, 2025 मुलताई में पितृपक्ष के समापन पर रविवार सुबह से ताप्ती तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने तर्पण किया बताया जा रहा है की महाराष्ट्र से अधिक संख्या में आए श्रद्धालुओं के द्वारा रविवार शाम 6:00 बजे तक तर्पण किया गया।