ग्रामीण थाना नवेगाँव क्षेत्र के अंतर्गत बंदरझरिया स्थित नाले में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त अमित पिता जगतराम आमाडारे (30 वर्ष) निवासी गोंगलई के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अमित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर गांव में इधर-उधर घूमता रहता था। उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। और वह बीते 10 से 12 दिनों से अपने घर से लापता था।