रतलाम नगर: जिला सर्किल जेल रतलाम में श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती महाराज के हुए अमृत प्रवचन
मध्यप्रदेश का जिला सर्किल जेल रतलाम कैदियों के शारीरिक मानसिक आध्यात्मिकता लिए अपने आप में विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं जो प्रेरणा के साथ ही रचनात्मकता लिए सेवा प्रकल्पों की श्रृंखला लिए जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, उप जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाने प्रयत्न शील रहते हैं साथ ही नगर के समाजसेवियों संस्थाओं का हरसंभव योगदान मिलता आ रहा हैं वाघेला गौसेवा जीव दया।