मऊ: सुल्तानीपुर मिर्जाहाजीपुरा मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काझा निवासी भास्कर दुबे जो मंगलवार 6 बजे रानीपुर से अपने घर जा रहे थे की रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया निवासी अजय जो पिछे की तरफ से आ रहा था। और बाईक अनियंत्रित होकर भास्कर दुबे की बाईक मे टक्कर हो गया जिसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जहा ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस 108 सूचना देकर रानीपुर भर्ती कराया ।