मुंगेली: भगवान श्रीराम का जन्म मर्यादा और नैतिकता की रक्षा के लिए हुआ: चिन्मयानंद बापू
गुरुवार 6 नवम्बर 2025 सुबह 6 बजे नगर के भव्य मानस मंच पर चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिवस में कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का अवतार जगत में मर्यादा, सत्य और नैतिकता की स्थापना के लिए हुआ था। बापू ने बताया कि जब सभी उपाय निष्फल हो जाएं, तब सतगुरु की शरण ही जीवन का सच्चा मार्ग है — जैसे राजा दशरथ ने ग