अनूपगढ़: अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 30 में एक प्लाट में पड़ी पराली में लगी आग, करीब 30 क्विंटल पराली हुई नष्ट
अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 30 में एक प्लाॅट में रखी हुई पराली में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वार्ड नंबर 29 के पार्षद मुराद खान ने आज मंगलवार सुबह 9 बजे बताया कि उनके वार्ड के रहने वाले असगर खान पुत्र गुलाम कादर ने वार्ड नंबर 30 में एक प्लॉट में 4 ट्रॉली पराली रख रखी थी।