नजीबाबाद: नजीबाबाद में राम लीला कमेटी ने रामलीला की समाप्ति के बाद श्री राम झंडे का विसर्जन किया
शनिवार 4 अक्टूबर 2:00 श्रीरामलीला कमेटी द्वारा श्री राम झंडे का विसर्जन पूरे विधि विधान के द्वारा पंडित द्वारा पूजन कर कराया गया कमेटी के पदाधिकारी द्वारा मालन नदी के तट पर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर मंदिर पर लगाया गया उसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान हरिओम सिंधल, अनंत अग्रवाल, राजेंद्र कंणवाल, आकाश नामदेव, शिवम गोयल,शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे ।