बावड़ी: बावड़ी में भारतीय किसान संघ ने फसल खराबा मुआवजे की मांग उठाई, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Baori, Jodhpur | Sep 15, 2025 बावड़ी तहसील के किसानों ने फसल खराबा के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को SDM जवाहर राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन भाकिसं जोधपुर जिला मंत्री मेघाराम तरड़ के नेतृत्व में दिया गया।सोमवार शाम 5बजे मेघाराम तरड़ ने बताया कि बावड़ी क्षेत्र में करीब एक से डेढ़ माह तक समय पर बारिश नही हुई, जिससे फसलें प्रभावित हुई।इसके बाद हुई बारिश से खेत भर गए ओर फसल खराब हो गई।