बदनावर: सोयाबीन ग्रेडिंग करते समय मशीन में साड़ी फंसने से महिला की मौत
Badnawar, Dhar | Oct 14, 2025 बदनावर मंगलवार को सोयाबीन की ग्रेडिंग करते समय बड़ी चौपाटी के पास स्थित शुभम सृष्टि कॉलोनी में साड़ी का पल्लू ग्रेडिंग मशीन में आने से संतोषी बाई पति महेश पाटीदार निवासी कड़ोदकलाकला की मौत हो गई। संतोषी बाई कॉलोनी में अन्य मजदूरों के साथ मशीन के पास खड़ी होकर सोयाबीन की ग्रेडिंग कर रही थी इस दौरान हवा में उनकी साड़ी का पल्लू मशीन में फस गई।