कुक्षी में खाद की भारी किल्लत है, जिससे किसान परेशान हैं और खाद केंद्र पर लंबी कतारें लग रही हैं; इसी समस्या को लेकर (Jays) संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल ने बुधवार दोपहर 3 बजे मार्केटिंग सोसायटी केंद्र का दौरा किया इस दौरान खाद केंद्र पर ताला लगा हुआ था जिस पर मौके पर जिम्मेदार खाद केंद्र प्रभारी से नोक झोंक देखने को मिली ।